प्राचीन शंकर मंदिर प्रांगण में कथा का भव्य आयोजन शंकर मंदिर समिति द्वारा…!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
भागवत पोथी नगर भ्रमण श्री मद भागवत सप्ताह जी महोत्सव 31 अगस्त 7 सितम्बर2025 प्राचीन शंकर मंदिर प्रांगण में कथा का भव्य आयोजन शंकर मंदिर समिति द्वारा किया गया है शंकर मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य दिलीप प्रजापत , भगवती प्रजापत ,ने बताया प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रीमद्। भागवत सप्ताह जी का आयोजन के तहत अनेक कार्यक्रमों को प्रतिदिन होना है।
जिसके तहत आज भागवत पोथी को सिर पर रखकर यजमान हिमांशु मोदी एवं परिवार नगर वासी एवं भक्त जन नगर भ्रमण के लिए विश्वकर्मा मंदिर से निकल कर साई मंदिर चौराहे पर पहुँचे यहां पत्रकार संघ मेघनगर के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र सोनगरा ने फुल वर्षा कर भागवत पोथी पर हार पहनाकर स्वागत किया भागवत कथा जुलूस साईं चौराहे बस स्टैंड आजाद चौक होता हुआ प्राचीन शंकर मंदिर पहुँचा इस धार्मिक शुभ यात्रा में नव युवक समिति के सदस्य विपुल पंचाल जिग्नेश प्रजापत ,हिमांशु मोदी ,अमित कुमार , हर्षित परिहार ,राजू सोनी , एवं नगरवासी समिति केसदस्य उपस्थित थे। भागवत पोथी यात्रा कथा स्थल मंदिर प्रांगण में पहुँची शंकर मन्दिर केसंत श्री 108 बद्रीदास महाराज एवं श्री बलराम दास जी महाराज द्वारा कथावाचक शास्त्री दिनेश जी शर्मा का हार पहनाकर स्वागत किया।
पंडित दिनेश जी शर्मान ने बताया की कथा प्रतिदिन सुबह 9. से 12 बजे तक तथा दोपहर 1:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी 4 सितंबर को कृष्ण जन्मोत्सव 5 सितंबर को गोवर्धन उत्सव 6 सितंबर को कृष्ण। रुकमणी विवाह उत्साह 7 सितंबर को परीक्षित मोक्ष कथा साथ ही कथा का समापन होगा मंदिर के महंत बद्रीदास जी महाराज एवं बलरामजी महाराज शंकर मंदिर समिति के सभी सदस्य ने सभी ग्रामवासियों से निवेदन किया है कि प्रतिदिन कथा में आकर धर्म लाभ लेवे।