पेटलावद में 15 से 18 सितम्बर तक आयोजित होगा आदि कर्मयोगी अभियान,,,जनजातीय विकास एवं परिवर्तन के लिए व्यक्तियों और संस्थाओं को किया जाएगा सशक्त…!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। जनपद पंचायत पेटलावद एवं जनजातीय कार्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 15 से 18 सितम्बर 2025 तक आदि कर्मयोगी अभियान – रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जनजातीय विकास और परिवर्तन के लिए व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया ।
अभियान का शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री रमेश सोलंकी की अध्यक्षता में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर श्रीमती रेखा गिरी (बीआरसी), श्री ज्ञान सिंह चौहान (खंड पंचायत अधिकारी), श्री भिड़े, श्री दिनेश कुमार मालीवाड़, श्री मेसर सिंह गुड़िया एवं श्री पृथ्वी सिंह चुण्डावत ने विभिन्न सत्रों का संचालन किया।
कार्यक्रम में ब्लॉक के समस्त विभागों से जुड़े आदि सहयोगी, आदि साथी, जनशिक्षक, शिक्षक, पंचायत सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर, वनपाल, पटवारी आदि उपस्थित रहे। प्रोसेस लैब गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
अभियान की संपूर्ण गतिविधियाँ सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र चौहान के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संचालित की जा रही हैं। कार्यक्रम में जनपद शिक्षा केंद्र से बीएससी राजेश पाटीदार, सीएससी कालूसिंह सोलंकी तथा जनपद कार्यालय के अन्य कर्मचारियों का भी विशेष सहयोग रहा।





