परवलिया

पीएम श्री शासकीय उमावि परवलिया में साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न…!

#Jhabuahulchul 

परवलिया@उमेश पाटीदार 

मध्यप्रदेश शासन की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत पीएम श्री शासकीय उमावि परवलिया में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला योजना समिति सदस्य विश्वास सोनी, नौगांवा मंडल प्रभारी एवं प्रदेश अजजा मोर्चा अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय कलसिंह भाभर, थांदला मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामर, युवा मोर्चा जिला महामंत्री राजेश वसुनिया, थांदला मंडल महामंत्री जितेंद्र राठौड़, जनपद सदस्य अर्जुन मेडा, मंडल उपाध्यक्ष व सरपंच प्रतिनिधि खुशाल सिंगाड, तथा मंडल उपाध्यक्ष भगवनलाल पाटीदार सहित बड़ी संख्या में पालकगण, स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

संस्था प्राचार्य स्वरूप श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ उच्च संस्कार अपनाने, साइकिल का विद्यालय आने-जाने में नियमित उपयोग करने, माता-पिता एवं शिक्षकों का सम्मान करने तथा सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।

इसके साथ ही शासन की अन्य जनहितैषी योजनाओं की जानकारी देकर उपस्थित जनों से स्वयं एवं परिवार के सदस्यों को इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया गया।

कार्यक्रम का संचालन विश्वास शर्मा (पीटीआई) द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन धर्मेंद्र जानी (शिक्षक) ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!