Uncategorized
पंडित श्रीश्रीधर बैरागी का खवासा ,बामनिया में हुवा स्वागत।

खवासा,बामनिया@आनंदीलाल सिसोदिया
बालाजी धाम गढ़ावदिया के परम उपासक पंडित श्रीश्रीधर बैरागी खवासा पहुंचे जहां भेरू चौक पर गणेश जी की प्रतिमा पर पुष्प माला पहना कर आशीर्वाद लिया। समिति के सदस्यों दुवारा सम्मान किया।
तत्पश्चात बामनिया पहुंचे यहां श्री श्रीधर का चिड़ियाघर ग्रुप के अध्यक्ष लोकेंद कटकानी व सीमित द्वारा स्वागत किया गया।चिड़ियाघर ग्रुप द्वारा खाटूश्याम भगवान की भव्य भजन संध्या का आयोजन करवाया गया। जहां श्री श्रीधर ने भजन संध्या का आनंद लेते हुवे अपने भजनों पर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया।