पंडित श्री श्रीधर बैरागी का रावटी में भव्य स्वागत, तेजाजी मंदिर पर दिव्य दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
बालाजी धाम गढ़ावदिया के परम उपासक पंडित श्री श्रीधर बैरागी का आज रावटी में भव्य स्वागत किया गया। नगर की सीमाओं से ही ढोल-ताशों और तमको की गूंज के साथ गुरुजी का काफिला तेजाजी मंदिर की ओर रवाना हुआ। मार्ग में अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया, जिससे सम्पूर्ण नगर भक्ति भाव में डूबा नजर आया। तेजाजी मंदिर परिसर में आयोजित दिव्य दरबार में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। आयोजन कैलाश वसुनिया मित्र मंडल रावटी द्वारा किया गया, जिन्होंने गुरुजी का पारंपरिक रूप से माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
दरबार में अरजी’ के माध्यम से भक्तों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं, जिनका समाधान गुरुजी द्वारा सच्चाई के पर्चों के माध्यम से किया गया। कई भक्तों की निजी समस्याएं बिना बताए ही गुरुजी द्वारा उजागर कर दिए जाने पर लोग आश्चर्यचकित रह गए। गुरुजी ने सभी को समाधान के उपाय भी बताए।
मुख्य उपस्थितजन: सरपंच कैलाश वसुनिया, रतलाम जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, देवीसिंह कतिजा आयोजनकर्ता, संजय झोड़ियां, भरत वैरागी पूर्व संस्कृति बोर्ड अध्यक्ष,सुरेश सिंह सिंगाड़, अजजा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष,पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रकाश भगोरा,गोविंद डामर, कालू सिंह भाभर,राजेश बंजारा, दीपक लबाना, शुंभ सिंह गावड़,अंबाराम गरवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष निरंजन सिंह ठाकुर, भंवर डोडियार, रायचंद निनामा, आदि कार्यक्रम का संपूर्ण वातावरण भक्तिभाव और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा। श्रद्धालुओं ने गुरुजी की वाणी, आशीर्वाद व सान्निध्य से आत्मिक आनंद की अनुभूति की।