बामनिया

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत लावारिस नाबालिग लड़की को मिली नई सुरक्षा, बाल कल्याण समिति को सौंपी गई…!

#Jhabuahulchul 

बामनिया@जितेंद्र वैरागी

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक नाबालिग लड़की को समय रहते सुरक्षित रेस्क्यू कर नई दिशा दी। रविवार रात करीब 9:00 बजे मोबाइल नंबर 9174786470 से मिली सूचना के आधार पर SIPF/BMI श्री मायाराम गुर्जर को जानकारी दी गई कि सवारी गाड़ी संख्या 12962 UP के जनरल कोच में एक नाबालिग लड़की अकेली यात्रा कर रही है।

सूचना पर तत्परता दिखाते हुए सहायक उप निरीक्षक सर्वेश कुमार और हेड कांस्टेबल राजेश मीणा ने बामनिया स्टेशन पर ट्रेन को अटेंड किया, जहां उन्हें पीछे के जनरल कोच में एक डरी-सहमी लड़की मिली। पूछताछ में उसने अपना नाम महक पिता सोहन कुमार, उम्र 15 वर्ष, निवासी सुभाष नगर, रतलाम बताया।

लड़की को ट्रेन से उतारकर आरपीएफ चौकी बामनिया लाया गया और घरवालों से संपर्क किया गया। पूछताछ में महक ने बताया कि वह घरेलू विवाद से परेशान होकर घर से भागी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक महोदय मेघनगर को सूचित किया गया, जिन्होंने बाल कल्याण समिति झाबुआ की अध्यक्ष से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।

इसके बाद लड़की को मेघनगर पोस्ट की सहायता से झाबुआ स्थित वन स्टॉप सेंटर ले जाया गया, जहां उसे सुरक्षा के तहत अंजुला दीदी को सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में संवेदनशीलता और तत्परता की मिसाल पेश की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!