ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते के तहत प्लेटफार्म पर मिला लावारिस बालक,,,परिजनों से करवाई मुलाकात..!

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
रेलवे सुरक्षा बल बामनिया ने “ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते” के तहत एक लावारिस बालक को सुरक्षित बचाकर उसके परिजनों से संपर्क कर सुपुर्दगी की कार्यवाही की।
जानकारी के अनुसार, शनिवार 09 अगस्त को गाड़ी संख्या 19020 को ड्यूटी पर तैनात स्टाफ संजय कुमार सोनुले द्वारा सुरक्षित प्रस्थान कराते समय प्लेटफार्म क्रमांक 01 पर एक किशोर को चिंतित अवस्था में घूमते हुए देखा गया। पूछताछ के बाद उसे आरपीएफ चौकी बामनिया लाया गया।
SIPF मायाराम गुर्जर द्वारा गहराई से पूछताछ में बालक ने बताया कि वह 10वीं कक्षा में फेल हो गया था, जिसके बाद माता-पिता की डांट-फटकार से नाराज़ होकर घर से निकल आया। बालक ने परिजन का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया, जिस पर संपर्क करने पर उसके मामाजी लक्की भारती, निवासी चान्दनपुर, बिजनौर (उत्तर प्रदेश) ने पुष्टि की कि यह उनका भांजा है, जो 08 अगस्त की सुबह बिना बताए घर से चला गया था।
पश्चात, रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बालक को सुरक्षित रूप से बाल कल्याण समिति, झाबुआ को सौंपा गया।