बामनिया
नव निर्मित छात्रावास का विधायक ने किया शुभारंभ, बच्चियों को मिलेगा सुरक्षित आवास…!

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
थांदला विकासखंड की ग्राम पंचायत नारेला में करीब 3 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से बने 50 बेड वाले शासकीय सीनियर अजजा बालिका छात्रावास का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया ने रिबन काटकर भवन का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रावास अध्यक्षीका ने बोरवेल की समस्या रखते हुए जल्द समाधान की मांग की, जिस पर विधायक ने शीघ्र बोरवेल लगवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी छात्राओं को मेहनत से पढ़ाई करने और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
उद्घाटन समारोह में छगन वसुनिया, सामु कटारा, नंदलाल मेड, भुरू मेडा, अशोक, प्रकाश मेडा, मांगीलाल भगत, धनसिंह बापू, ईश्वर पवार, गुड्डू मुनिया, मुकेश वसुनिया, राजू मालीवाड, मुकेश कटारा, रंगू कटारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।