नशे से दूरी, है जरूरी” अभियान के तीसरे दिन झाबुआ पुलिस द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित…!

#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय “नशे से दूरी, है जरूरी” नशामुक्ति अभियान के तहत आज दिनांक 17 जुलाई 2025 को झाबुआ जिले के पेटलावद अनुभाग के सारंगी में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
रक्षा सखी पुलिस टीम द्वारा सारंगी बस स्टैंड, तथा हायर सेकंडरी व हाइस्कूल सारंगी, में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें विभिन्न माध्यमों से नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। बैनर, पंपलेट, प्रचार रथ एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजन को नशे से दूर रहने की अपील की गई।
कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक, जन संवाद और शपथ दिलवाने जैसी गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को नशामुक्त जीवन अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। झाबुआ पुलिस का यह अभियान समाज को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है। आमजन से भी आग्रह किया गया कि वे इस पहल में सहभागी बनें और समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें ,इस अवसर पर पेटलावद थाना प्रभारी निरीक्षक निर्मय सिंह भुरिया , चौकी प्रभारी दिपक दैवरे, सारंगी सरपंच फुन्दि बाई मैडा़,जनपद सदस्य रजनीश पाटीदार, मिडीया प्रभारी सुरेश चंद्र परिहार,बाबुलाल पाटीदार, ,जीवन राठोड़, अंतिम बसेर, अमीत पाटीदार, हायर सेकेण्डरी व हाइस्कूल स्कूल के प्राचार्य व स्टाफ गण ओर पुलिस चौकी सारंगी का स्टाफ उपस्थित रहे।