नशे से दूरी है,जरूरी” अभियान के तहत जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया…!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदेश भर में संचालित 15 दिवसीय “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत झाबुआ जिले में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नशामुक्ति के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं, इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल,श्री विजय सलाम जिला खेल ओर युवा कल्याण अधिकारी के निर्देशानुसार व श्री निर्भयसिंह भूरिया थाना प्रभारी पेटलावद के मार्गदर्शन में नशामुक्ति जागरूकता रैली,हस्ताक्षर अभियान व शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सीएम राइज विद्यालय से श्रद्धांजलि चौक तक नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई।
श्री हेमराज गणावा ब्लाक युवा समन्वयक खेल विभाग ने बताया कि 15 से 30 जुलाई तक यह अभियान चलेगा। इसके तहत खिलाड़ियों व छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं। श्री महेश भामदारे उप निरीक्षक थाना पेटलावद द्वारा खिलाड़ियों व छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए घातक है, बल्कि यह परिवार और समाज की संरचना को भी प्रभावित करता है, उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए बताया कि आज की पीढ़ी गांजा, अफीम, नशीले इंजेक्शन जैसे खतरनाक नशों की चपेट में आ रही है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है तथा झाबुआ पुलिस द्वारा जागरूकता फैलाने हेतु बैनर, पंपलेट व सोशल मीडिया जैसे विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी जा रही है, कार्यक्रम के दौरान सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य श्री पुरालाल चौहान, श्री व्हाय. डी. पुरोहित खेल शिक्षक , श्री पवन चौहान आरक्षक, श्री पंकज मालवी मेरा युवा भारत झाबुआ व विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहे।