मेघनगर

नियम को ताक पर रखकर खाद का परिवहन करते वाहन,,,दुर्घटना को दे रहे निमंत्रण..!

#Jhabuahulchul 

मेघनगर@मुकेश सोलंकी 

हाल ही में मेघनगर में स्थित एक खास फैक्ट्री में खाद की बोरी के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई थी उनके परिवार के आंसू अभी सुखे भी नहीं होंगे की फिर से खाद किसी और की जान लेने पर तत्पर हो गई। लेकिन खाद इस बार अपना शिकार किसी कारखाने में नहीं बल्कि रोड पर खोजती नजर आ रही है। मेघनगर के रेलवे रेक पॉइंट से खाद का परिवहन करती ट्रकें क्षमता से अधिक खाद की बोरियां भरकर जब सड़कों पर दौड़ती है तो गाड़ी के पास से गुजरने वाले वाहन चालकों की धड़कनें बढ़ जाती है क्योंकि खाद परिवहन करते ट्रैकों पर जो खाद की बोरियां ला दी जाती है उन बोरियों को ना तो तिरपाल से ढका जाता है और नहीं रस्से से बांधा जाता है। रेलवे एक पॉइंट से जब ट्रक भर कर निकलती है तो पहले इन ट्रकों को नजदीकी पेट्रोल पंप पर जाना होता है जहां से डीजल भरवा कर ये ट्रक परिवहनकर्ता के तोल कांटे पर जाते है वहां से उसे अपने गंतव्य तक खाद पहुंचानी होती है। रेलवे एक पॉइंट से लेकर तोल कांटे तक इन वाहनों को नगर भ्रमण करना होता है नगरीय क्षेत्र होने मार्ग छोटा और भीड़ अधिक होती है अतः कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना खाद की बोरी फिसलने से हो सकती है जैसा कि कुछ दिनों पहले खाद की एक फैक्ट्री में हो चुका है। 

यातायात के नियमों का भी हो रहा उल्लंघन…

खाद से भरे यह ओवरलोड वाहन कई बार चौराहों पर जाम का कारण बनते हैं इतना ही नहीं जाम लगने के बाद में इनके कानफोड़ू प्रेशर हॉर्न लोगों के लिए बड़ी परेशानियां पैदा करते हैं जबकि कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रेशर हॉर्न पर पूर्णत: प्रतिबंध है।

चौराहे की चर्चा….?

चौराहे पर चर्चा है कि प्रशासन द्वारा लगातार यातायात के नियमों का पालन करने हेतु बहुत ही बढ़िया मुहिम चला जा रही है लेकिन उनका असर दो पहिया वाहनों तक ही सीमित दिखाई दे रहा है इन बड़े ओवरलोड वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती।

प्रशासन से सवालों भरी इस…?

क्या झाबुआ की तर्ज पर मेघनगर के नगरीय क्षेत्र में भी इन भारी ओवरलोड वाहनों के प्रवेश पर रोक नहीं लगाई जा सकती..?

क्या समय रहते प्रशासन उचित और ठोस कदम उठाएगा या फिर किसी दुर्घटना की प्रतीक्षा की जाएगी…?

क्या प्रशासन द्वारा इन भारी ओवरलोड वाहनों पर कोई निर्णायक कार्यवाही की जाएगी…?

वाहनों में क्षमता से अधिक परिवहन नियमों के विरुद्ध है और इन पर निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी..?

के.एल. वरकडे

थाना प्रभारी ,मेघनगर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!