मेघनगर
निराश्रितों व जरूरतमंद की सेवा करना ही हमारा लक्ष्य है समाज सेवी सुरेश चंद्र जैन।

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
हमारे पिताजी ने अंतिम समय तक जरूरतमंदों की सेवा करते रहे परिवार जनों को भी समझाइए दी थी कि कोई भी जरूरतमंद आए उसकी सेवा तन मन धन से करना आज पूज्य पिताजी पूरणमलजी जैन की आठवीं पुण्यतिथि है उनके आशीर्वाद से हमारा परिवार सदैव जरूरतमंद की सेवा में तत्पर रहेगा उक्त उद्गार समाज सेवी सुरेश चंद्र जैन ने मुख बधिर विद्यालय रंगपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पडवाल हॉस्पिटल व जीवन ज्योति हॉस्पिटल में मरीजों व विद्यालयीन बच्चों व स्टाफ को फल फ्रूट व कंबल प्रदान करते हुए व्यक्त किये आपने कहा जब भी मेरी जरूरत हो मैं आपकी सेवा में उपस्थित हो जाऊंगा कार्यक्रम में राजेश जैन रिंकू जैन हरिराम गिरधारी आनंदीलाल परिहार जीतू सोलंकी राहुल अग्रवाल मुकेश नायक आदि उपस्थित थे दोपहर महावीर भवन पर नवकार मंत्र के जाप किए गए हैं।





