NHPS स्कूल खवासा में दीपावली उत्सव और स्वच्छता अभियान हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,,,स्कूल के बच्चों ने गाँव में फैलाए जागरूकता के रंग..!

#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
NHPS स्कूल खवासा में आज रमा एकादशी के अवसर पर दीपावली उत्सव और स्वच्छता अभियान को ग्रामवासियों के संग मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने न सिर्फ अपने स्कूल बल्कि गाँव के विभिन्न मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों को भी स्वच्छ किया।

बच्चों ने प्राचीन रोग्या देवी मंदिर, गोपाल मंदिर, हनुमान मंदिर, राम मंदिर, गणेश मंदिर और राजवाड़ा भारतीय स्टेट बैंक के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया और गाँववासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान बच्चों ने अनेक प्रेरक संदेश और स्लोगन भी साझा किए, जैसे:
“अपने घर को स्वच्छ और सुंदर बनाएं, नशे से दूरी है जरूरी, नशामुक्त बनें।”
“देवी-देवताओं के फोटो वाले पटाखों का प्रयोग नहीं करें।”
“नगर की नालियों और सड़कों पर कचरा न डालें, अपने घर का कचरा कचरा गाड़ी में डालें।”
“स्वदेशी अपनाएं, भारत को आत्मनिर्भर बनाएं।”

इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने राष्ट्रीय सेवक संघ के शताब्दी महोत्सव, विकसित भारत, सड़क सुरक्षा और पर्यावरण सुरक्षा जैसे जागरूकता विषयों पर रंगोली बनाकर दीपावली की शुरुआत की।
NHPS स्कूल के बच्चों ने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली से पहले स्वच्छता अभियान चला कर ग्रामवासियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी बच्चों और स्टाफ के सहयोग की सराहना की गई।
NHPS परिवार की ओर से सभी ग्रामवासियों को शुभ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।





