नगर की पीएम श्री विद्यालय में किया गया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ* *शुभारंभ के सुअवसर पर शपथ विधि समारोह का भी हुआ आयोजन।

झकनावदा @नारायण राठोड़
झकनावदा – पढ़ाई के साथ साथ साथ खेल कुद और अनेक प्रकार की गतिविधियां आवश्यक है जिससे कि शरीर का बौद्धिक विकाश हो, आत्मविश्वास में वृद्धि हो,उसी को ध्यान में रखते हुवे प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी पीएम श्री विद्यालय परिसर झकनावदा में वार्षिकोत्सव का विधिवत शुभारंभ गरिमामय वातावरण के साथ आयोजित हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती देवकुंवर पड़ियार,भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड़,समाजसेवी ठाकुर मनोहर सिंह राठौर,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ठाकुर परीक्षित सिंह राठौर,पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश काँसवा,पूर्व सरपंच बालू मेड़ा ,वरिष्ठ भाजपा नेता पारसमल कोटड़िया,वरिष्ठ भाजपा नेता माँगीलाल पड़ियार,मनीष कुमट,संजय व्यास,हरीश राठौड़,नारायण राठौड़ (पान वाले), राजेंद्र मिस्त्री,पालक संघ अध्य्क्ष एफ सी माली,भाजपा नेता दिलीप बरबेटा ने माँ शारदा की तस्वीर पर पर माल्यार्पण कर, द्वीप प्रज्ज्वलित करकार्यक्रम का श्री गणेश किया । तत्पश्चात समस्त अतिथियो का शाला परिवार ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत, अभिनंदन किया गया। वही प्राचार्य रमेश कुमार चौरासिया,नारायणदास बैरागी का उपस्थित सभी अतिथियो ने माला पहनाकर अभिवादन किया।

बाद विद्यालय की छात्राओ ने माँ वीणावादिनी की नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। इस पर बालिकाओ को ग्राम पंचायत झकनावदा द्वारा पारितोषिक भी भेट किया गया।
*विद्यार्थीयों को दिलवाई शपथ*
कार्यक्रम शुभारंभ के उपरांत शपथ विधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों, अनुशासन, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई। शपथ समारोह के दौरान विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
*अतिथियो ने दिया उद्बोधन*
बाद उपस्थित अतिथियों ने स्नेह सम्मेलन से छात्र छात्राओ को जोड़ते हुए उन्हें खेल कूद,रंग मंच,सांस्कृतिक,शारीरिक,बौद्धिक विधा जानकारियाँ दी । व कहाँ की प्रत्येक विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद सांस्कृतिक आयोजन में भी भाग ले । इसके साथ ही कहा कि स्नेह सम्मेलन का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक जिम्मेदारियों की समझ विकसित करना है।
पीएम श्री विद्यालय योजना के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार चौरासिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में सकारात्मक सोच और सहयोग की भावना मजबूत होती है। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्मेलन का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शत्रुध्न मालवीय व हेमेन्द्र कुमार जोशी ने किया।
*निरीक्षण कर की सराहना*
छात्र -छात्राओ के द्वारा बनाये गए प्रेक्टिकल,रांगोली का अतिथियो ने निरीक्षण किया व छात्र छात्राओ की सराहना की। वही कबड्डी के भाग लेने वाले छात्रो से अतिथियों ने हाथ मिलाकर परिचय किया साथ ही सभी को स्नेह सम्मेलन की हार्दिक शुभकामनाये दी।
*यह रहे उपस्थित*
इस अवसर पर मुख्य रूप से संदीप पाटीदार, श्रीकांत यादव,लक्ष्मण जमादारी,मोनू सोलंकी,पार्वती चौहान,आरती मिस्त्री,केलाश कटारा,लक्ष्मी चौधरी,ललिता बर्फ़ा ,सुरेश नगरिया,भँवर सिंह परमार,दिनेश बलूँदिया आदि उपस्थित रहे।




