नगर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया जा रहा है,,,हर गणेश पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ दिख रही है…!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
आज साईं मंदिर के गणेश पंडाल में महाआरती के लाभार्थी नगर के समाजसेवी श्री सुरेशचंद्र जैन (पप्पू भैया) बड़े भैया जैकी जैन एवं हरिराम जी गिरधानी, आनंदी जी पडियार, दिनेश जी वैरागी, काकू सेठ, हार्दिक ,पप्पू भैया मित्र मंडल व मनीष जी पंचाल, धर्मेंद्र जी पाटीदार, साईं मित्र मंडल व महिला मंडल एवं समस्त श्रद्धालुओं ने उत्सव में भाग लेकर महाआरती का लाभ लिया साथ ही साथ ही समिति द्वारा श्री जैन को गणराज जी की प्रतिमा भेट कर अतिथियों सम्मान किया गया। गोकुल ग्रुप के राजा बस स्टैंड पर स्थित गणपति जी की महा आरती के लाभार्थी नगर के समस्त पत्रकार साथियों द्वारा आरती की गई। महा आरती में पधारे राजेंद्र सोनगरा अमित भंडारी लोहित झामर निलेश भानपुरिया पंकज बडोला भूपेंद्र बरमंडलीय प्रकाश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में पत्रकार एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे महा आरती के पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया एवं संस्था की ओर से सभी पत्रकार साथियों का सम्मान किया।





