नगरीय निकाय की फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण पृकिया मतदाता सूची तैयार करने हेतु बैठक आयोजित..!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
आज दिनांक 29/08/2025 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती रितिका पाटीदार की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के आदेश के अनुसार वर्ष 01.01.2025 की स्थिति में नगरीय निकाय की फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण हेतु प्रक्रिया एवं मतदाता सूची तैयार करने हेतु नगर परिषद मेघनगर के अंतर्गत आने वाली नगरीय निकाय निर्वाचन के कार्य हेतु प्राधिकृत कर्मचारियों के रूप में निर्देशित करने एवं उनके प्रशिक्षण हेतु नगर परिषद सभाकक्ष में 11:00 बजे बैठक आहूत की गई ।जिसमें सभी प्राधिकृत कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर्स श्री फिरोज खान ,एवं श्री सतीश पाटीदार द्वारा ट्रेनिंग दी गई ।एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदया,द्वारा निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार अपने कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने हेतु आदेशित किया गया। ताकि समयाअवधि में कार्य को पूर्ण किया जा सके।उक्त बैठक के दौरान नगर के समस्त प्राधिकृत कर्मचारी गण एवं नगर परिषद निर्वाचन शाखा प्रभारी श्रीमति लीला डामोर उपस्थित रहे।