परवलिया
नाले में करंट फैलने से दो बैलों की मौके पर मौत…!

#Jhabuahulchul
परवलिया@उमेश पाटीदार
ग्राम मोरझरी गोमलीसाथ में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत के पास बने नाले में करंट फैलने से किसान के दो बैलों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार किसान हकरिया डामोर निवासी गोमलीसाथ ने बताया कि सुबह जब उन्होंने अपने बैलों को घर से चरने के लिए छोड़ा, तो वे घास चरते-चरते पास ही बने नाले के किनारे पहुंच गए। उसी नाले में किसानों ने सिंचाई के लिए मोटर पंप लगाया हुआ था, जिसके वायर कट होकर पानी में गिर जाने से करंट फैल गया।
जैसे ही दोनों बैल नाले में उतरे, वे करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, बिजली सप्लाई बंद करवाई गई।




