मुख्यमंत्री डॉ. यादव पेटलावद से लाडली बहनों को देंगे 1541 करोड़ की सौगात,,,12 सितंबर को झाबुआ जिले के पेटलावद में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, 345.34 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण, “झाबुआ के संजीवक” पुस्तक का विमोचन…!

#Jhabuahulchul
पेटलावद@ओपी मालवीय
झाबुआ जिले का पेटलावद 12 सितंबर को ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यहां से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाडली बहना योजना की 28वीं किस्त अंतर्गत प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए 1541 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित करेंगे। इसमें झाबुआ जिले की 1.92 लाख से अधिक लाडली बहनाओं को 23.60 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनांतर्गत प्रदेश के 53.48 लाख हितग्राहियों को 320.89 करोड़ रुपये की राशि भी अंतरण करेंगे। इसमें झाबुआ जिले के 61,573 हितग्राही शामिल रहेंगे जिन्हें 3.69 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मिलेगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं और विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग की महिलाओं को गैस रिफिल के लिए 450 रुपये की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना से प्रदेश की 31 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव 345.34 करोड़ रुपये लागत के 72 से अधिक विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इसमें 194.56 करोड़ रुपये लागत के 35 कार्यों का भूमिपूजन और 150.78 करोड़ रुपये लागत के 37 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा तैयार जनजातीय आयुर्वेदिक परंपरा और चिकित्सा ज्ञान पर आधारित पुस्तक “झाबुआ के संजीवक” का विमोचन भी मुख्यमंत्री करेंगे। इस पुस्तक में जनजातीय वर्ग में पीढ़ियों से प्रचलित जड़ी-बूटियों और परंपरागत उपचार पद्धतियों का संकलन किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 11 दिव्यांग हितग्राहियों को कस्टमाइज्ड पेट्रोल चालित मोटर साइकिल भी भेंट करेंगे। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे।
इस दौरान प्रभारी मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अमला और बड़ी संख्या में लाडली बहनाएं कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी।




