मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान,,,बी एल ओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक देकर जमा करवा रहे…!

#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर एक और जहां संपूर्ण जिले में एस आई आर मतदाता सूचियां का विशेष पुनरीक्षण कार्य जोर शोर से चल रहा है यह कार्य वार्ड ,मतदान केंद्र, विधानसभा वार, ग्रामीण क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है मतदाताओं को गणना पत्रक देकर उसे भरवा कर प्रशासन को जमा करवाए जा रहा है।
ग्राम बैगनबड़ी के बी एल ओ आसाराम भूरिया द्वारा ग्राम हिंडोला बावड़ी में संवाददाता से चर्चा करते हुए बताया 2003 के बाद एस आई आर का काम 2025 में हो रहा है एस आई आर प्रक्रिया में जिन जिन मतदाताओं के नाम वर्ष 2003 की सूची में है उनसे सामान्य जानकारी भरवाए जाने के साथ जिन मतदाताओं के नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नहीं है उनसे उनके परिवारजन जिसमें माता-पिता की जानकारी के साथ वोट डालने की मतदान केंद्र संख्या विधानसभा संख्या और अन्य जानकारी मांगी जा रही है वही गणना पत्रको में ईपीक नंबर भी भरवाया जा रहा है यह कार्य 4 दिसंबर तक चलेगा इसके बाद मतदाताओं से दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया चलेगी इस कार्य को करने में जुड़े हुए हैं लेकिन बीएलओ को ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान में हल्का पटवारी राकेश कटारा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं कोटवार सहयोग कर रहे हैं।





