मूर्ति विसर्जन के साथ साथ थम गई गरबा रास की धूम………….गाजे बाजे के साथ निकाला माताजी का विसर्जन जयकारें लगाते हुए निकले माँ के भक्त।,


खवासा@आयुष पाटीदार
शक्ति स्वरूपा मां नवदुर्गा की आराधना के प्रमुख शारदीय नवरात्र पर्व में मूर्ति विसर्जन के साथ गरबे की धूम थम गई,नगर के दोनों पंडालों से माता जी का विसर्जन गाजे बाजे के साथ पूरे नगर में निकाला गया जिसमें मां के भक्त नाचते गाते और माताजी के जयकारे लगाते हुए निकले।रोग्या देवी मित्र मंडल द्वारा दशहरे के बाद माताजी का विसर्जन जुलुश शुक्रवार को सुबह निकाला गया,नगर के प्राचीन रोग्या देवी मंदिर पर रोग्या देवी मित्र मंडल द्वारा भव्य गरबे का आयोजन किया गया जिसमे देर रात तक भक्त माँ की आराधना में देर रात तक थिरकते रहे,वही मंडल द्वारा भव्य आकर्षण के साथ साज सजावट की गई थी,दशहरे के दिन मंडल द्वारा शस्त्र पूजा का आयोजन भी किया गया,वही नगर के हनुमान चौक स्थित श्री संकट मोचन मित्र मंडल द्वारा 14वाँ नवरात्रि महोत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया,समिति द्वारा दशहरे के दिन माताजी का विसर्जन जुलुश शाम को पूरे नगर में निकाला गया वही सुबह माताजी का विसर्जन माही नदी पर किया गया,मंडल द्वारा नवरात्रि महोत्सव में आकर्षक साज सजावट की गई थी,वही देर रात तक गरबे का दौर चलता रहा,श्री रोग्या देवी मित्र मंडल और श्री संकट मोचन मित्र मंडल द्वारा पूरे नगर की धर्म प्रेमी जनता से आयोजन में तन,मन और धन से सहयोग देने वालों का आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।



