मेरा युवा भारत झाबुआ ने सद्भावना दिवस मनाया…!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में मेरा युवा भारत झाबुआ द्वारा सद्भावना दिवस मनाया। जिला युवाधिकारी प्रीति पंघाल के निर्देशानुसार पंकज मालवी ने पेटलावद में साहित्य एकेडमी पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया।
सद्भावना दिवस राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया गया। एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई सभी युवाओं ने अपने अपने विचार रखे उसके बाद प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार वितरण किया गया।
बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। पंकज मालवी ने कहा कि यह दिन हमें राजीव गांधी के आदर्शों और मूल्यों को याद दिलाता है और हमें समाज में सद्भावना और एकता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है।
कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक खेल विभाग से हेमराज गणावा, मेरा युवा भारत पेटलावद ब्लॉक समन्वयक पंकजमालवी,साहित्य एकेडमी के संचालक श्री दलसिंह दायमा , एवं बड़ी संख्या में युवा सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।