Uncategorized

मेघनगर स्वास्थ्य विभाग व राजस्व टीम द्वारा झोलाछाप डाक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही।

मेघनगर@मुकेश सोलंकी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ डॉ.बी.एस.बघेल व एस.डी.एम. मेघनगर रितिका पाटीदार के निर्देशानुसार व बी.एम.ओ. मेघनगर डॉ.विनोद नायक के नेतृत्व में मदरानी सेक्टर क्षेत्र में झोलाछाप व बंगाली चिकित्सको पर कार्यवाही की गई व एलोपेथी चिकित्सा सेवा प्रदायगी हेतु उचित दस्तावेज नहीं होने पर 3 झोलाछाप चिकिसको का क्लिनिक बंद कर एलोपेथी दवाईया पंचनामा बनाकर जब्त की गई | साथ ही अन्य पंजीकृत व अपंजीकृत चिकित्सको को उनकी वेध डिग्री अनुसार ही चिकित्सकीय सेवा प्रदायगी हेतु निर्देशित किया गया व नोटिस प्रदान कर भविष्य में अनाधिकृत एलोपेथी चिकित्सा सेवा प्रदायगी करने पर आवश्यक कठोर कार्यवाही हेतु नोटिस प्रदान किया गया |

उक्त कार्यवाही में स्वास्थ्य विभाग से डॉ.अमित गणावा चिकित्सा अधिकारी, अभिषेक बिलवाल खण्ड विस्तार प्रशिक्षक , अनिल बिलवाल खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक , बसंत मोरी सेक्टर सुपरवायजर व राजस्व विभाग से आनंद मेडा पटवारी , रवि मंडलोई पटवारी सहित संयुक्त दल द्वारा उक्त कार्यवाही की गई |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!