मेघनगर पुलिस की मानवता….!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
मेघनगर टी आई के. एल. वरकड़े एवं आरक्षण अमित पुलिस वाहन से रात्रि लगभग 8:00 बजे पेट्रोलिंग हेतु निकले थे। गश्त के दौरान ग्राम नाहरपुरा में समीप अचानक तीन-चार लड़के दौड़कर आए और पुलिस वाहन को रुकवा कर सूचना दी की एक व्यक्ति बाइक सहित झाड़ियां में गिर गया है इसके बाद तत्काल आईटीआई मेघनगर एवं आरक्षक अमित द्वारा झाड़ियां में घुसकर देखा गया जहां मे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में गिरा हुआ था , दोनों ने मिलकर घायल व्यक्ति को बाहर निकाला एवं पुलिस वाहन की सहायता से मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। रात्रि के समय ग्रामीण क्षेत्र में देवदूत बनकर आए पुलिस विभाग की सहायता से घायल व्यक्ति को समय पर उचित उपचार मिल सका। मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीएमओ के साथ उपस्थित डॉक्टर हाडा ने घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल झाबुआ रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान राजू पिता समसु मेड़ा, उम्र 32 वर्ष निवासी ढाढनिया के रूप में हुई।





