मेघनगर
मेघनगर चौराहे पर रेत से भरा डंपर पलटा,,,,बड़ा हादसा टला….!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
मेघनगर चौराहे पर आज रेत से भरा डंपर अचानक पलट गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, यह राहत की बात रही। बताया जा रहा है कि डंपर रेत खाली कर रहा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह पलट गया। पास में खड़ी एक स्कूटी डंपर के नीचे दब गई, जिससे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार डंपर बिना रॉयल्टी की रेत लेकर आया था।





