मेघनगर
मेघनगर में अवैध चिकित्सा पर बड़ी कार्रवाई,,चार क्लिनिकों पर छापा,,तीन डॉक्टरों को नोटिस जारी..!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र भायल के निर्देशन में आज अवैध चिकित्सा व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान जिला स्तरीय टीम ने चार क्लिनिकों की जांच की।
कार्यवाही में डॉ. देवड़ा, जिला अधिकारी प्रेम डेनियल, जिला स्टोर कीपर श्री शंकर अजनार तथा अभिषेक तोमर शामिल रहे।
जांच के दौरान डॉ. नित्यानंद बैरागी, उनके पिता के क्लिनिक सहित डॉ. असीम विश्वास और डॉ. उत्कर्ष नायक के विरुद्ध अनियमितताएं पाई गईं। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध रूप से चिकित्सा व्यवसाय करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।





