मेघनगर
मेंघेश्वरी धाम (प्राचीन शंकर मदिंर परिसर) पर आगामी डोल ग्यारस को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई।

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
महन्त 108 श्री बद्री दास जी महाराज , श्री बलराम दास जी महाराज, श्री दिलीप जी प्रजापत, श्री प्रदीप जी शर्मा, और महिला मंडल की उपस्थती में निर्णय लिया गया कि 03/09/2025 बुधवार को समय दिन के 2.00 बजे से डोला, मेंघेश्वरी धाम से निकाला जायेगा। कृष्ण लला का नगर भ्रमण के विषय पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता हिमांशु जी मोदी ने की व यह निर्णय लिया गया कि कृष्ण लला का डोला बडे ही हर्षो-उल्लास औरबेंड बाजे के साथ मुख्य मार्ग से होते हुए बड़े तालाब पहुंचेगी। मार्ग पर जगह जगह पूजा के लिऐ डोले को रोका जा सकेगा। बैठक में विपुल जी पांचाल, हर्षित जी परिहार, जिग्नेश जी प्रजापत , निखिल जी राव भूपेंद्र जी, शिवा पंडित, युवराज जी जतिन जी प्रजापत उपस्थित रहे। आभार महिला मंडल ने व्यक्त किया।