झाबुआ
मध्य प्रदेश स्ट्रैंथ लिफ्टिंग के अध्यक्ष बने गुंडिया…!

#Jhabuahulchul
झाबुआ डेस्क। इंदौर संभाग के अध्यक्ष मध्य प्रदेश स्ट्रैंथ लिफ्टिंग के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर द्वारा झाबुआ जिले के राष्ट्रीय खिलाड़ी गुलाब सिंह गुंडिया को अलीराजपुर धार बड़वानी खरगोन खंडवा बुरहानपुर झाबुआ इंदौर का अध्यक्ष नियुक्त होने पर व्यायाम शाला सीनियर खिलाड़ी उमेश मेडा, अजय गुंडिया, राकेश चौहान, संजय भूरिया, संदीप मालवीय, मनोज परमार,विनोद सुनीता सुशील वाजपेई भारती सोनी राजेश बारिया नरेंद्र चौहान चंद्र सिंह चंदेल सभी ने गुलाब सिंह गुड़िया का स्वागत किया जल्द ही जिले की स्ट्रैंथ लिफ्टिंग टीम का गठन किया जाएगा ताकि जिले से अच्छे खिलाड़ी निकल सके जिसका शेयर स्वर्गीय सुशील वाजपेई पहलवान को दिया जाता है जिनकी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से यहां तक पहुंचे है।