मां की भक्ति, उपासना और आराधना में लीन हुआ सम्पूर्ण नगर,,,इंदौर में सोनू सूद के नाम से मशहूर समाजसेवी जय्यूं जोशी ने अपनी टीम सहित उतारी मां की आरती..!

#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
शक्ति की भक्ति और आराधना का पावन पर्व शारदीय नवरात्रि में नवरात्र के चौथे दिन सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति झकनावदा गरबा ग्राउंड में गरबा महोत्सव के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ी । सभी भक्त जन इस पावन पर्व में मग्न होकर मां की आराधना में लीन हुवे । छोटी छोटी बहनों के साथ – साथ माताएं एक जैसी ड्रेस पहन कर गरबों की थाप पर अपने कदम थिरकाए।
इंदौरी सोनू सूद के नाम से मशहूर समाजसेवी जय्यूं जोशी भी पहुंचे मां के दरबार में
झकनावदा नगर के लाल , ओर स्वर्गीय शिवनारायण जी जोशी के पोते जय्यूं जोशी जो कि इंदौर में महाकाल मानव सेवा संस्थान में रह कर करीब पंद्रह हजार से भी अधिक दिन ,दुखियों ,पीड़ितो असहाय लोगों का अंतिम (दाह) संस्कार कर चुके ऐसे सख्स जो कि कम उम्र में अपने गांव,परिवार और माता पिता का नाम रोशन कर अपना जीवन अर्पण मानवता की मिशाल पेश करने वाले जयदीप जोशी ने माता रानी के दरबार में पहुंच महाआरती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया ।
जहां आयोजन समिति के सदस्यो द्वारा जय्यूं जोशी व महाकाल मानव सेवा के सदस्य सहित का गले में दुप्पटा पहनाकर ,साफा बांध कर स्वागत अभिनंदन किया ।
जय्यू जोशी द्वारा सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र मिस्त्री और समिति के सभी सदस्यो की सराहना करते हुवे प्रशंसा व्यक्त कर कहा कि यह आयोजन अनुशासनता के साथ बहुत शानदार गरबा हो रहा
गोकुल धाम सोसायटी की दय्या बेन ने सब को मनमोहित किया
नवदुर्गा उत्सव समिति झकनावदा में गरबा महोत्सव के दौरान नगर के नन्हें मुंह बच्चों द्वारा प्रसिद्ध धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा गोकुल धाम सोसायटी के सदस्य बनकर माता रानी के दरबार में गरबा रास कर दय्या बेन ने सब को अपने गरबा रास से गदगद ,प्रसन्न कर आनंदित किया ।
नवरात्रि के चौथे दिन की महाआरती और प्रसादी के लाभार्थी आर. सी. ग्रुप ओर इंदौर से पधारे जय्यू जोशी रहे।




