झकनावदा
मैं भी पेड़ लगाऊंगा अभियान के अंतर्गत जनसहयोग के माध्यम से 1100 पौधे निःशुल्क वितरण किए,,पीएम श्री स्कूल में पहुंच कर नायब तहसीलदार विजेंद्र कटारे ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया..!

#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
पिछले वर्ष देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया अभियान मै भी पेड़ लगाऊंगा के तहत आज नगर के शासकीय पीएम श्री विद्यालय में शिक्षक हेमेंद्र कुमार जोशी द्वारा जनसहयोग के माध्यम से 1100 पौधे निःशुल्क वितरण किए गए जिनका रोपण साईं मंदिर, सामुदायिक भवन,नए बालक छात्रावास, कन्या आश्रम,आदि जगह रोपण किया जाएगा।
मैं भी पेड़ लगाऊंगा इस अभियान में नायब तहसीलदार विजेंद्र कटारे ने भी हिस्सा लिया और पीएम श्री विद्यालय के प्राथमिक शाला में बच्चों को मिलने वाले श्री काशीगरी जी स्वयं सहायता समूह के द्वारा वितरण किए जा रहे कक्षा 1ली से 8वी तक बच्चों को मिलने वाले मध्यान भोजन का निरीक्षण कर संस्था की तारीफ़ की और विद्यालय भवन को देख कर खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य रमेश कुमार चौरसिया,ओर स्कूल स्टाफ द्वारा नगर से पधारे जन प्रतिनिधि और समाजसेवियों ,नायब तहसीलदार विजेंद्र कटारे का गले में दुप्पटा पहना कर स्वागत अभिनंदन किया।
मैं भी पेड़ लगाऊंगा अभियान में समाज सेवी ठाकुर मनोहर सिंह राठौर,भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा, श्रेणिक कोठरी,पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष फकीरचंद माली, वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जैन, शैतान मल कुमट, राजेंद्र मिस्त्री,गोलू पंवार,आर्यन मिस्त्री, श्रेयांश वोहरा एवं समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।





