माही परियोजना : जलस्तर बढ़ने पर मुख्य बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं..!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव
माही परियोजना के मुख्य बांध में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जल संसाधन विभाग के अनुसार, 29 अगस्त 2025, शुक्रवार शाम 7 बजे तक बांध का जलस्तर 450.20 मीटर दर्ज किया गया है, जो कि बांध के पूर्ण जलभराव स्तर (FRL) 451.50 मीटर से केवल 1.30 मीटर कम है। बांध में पानी की आवक जारी है, जिससे जलस्तर और बढ़ सकता है।
कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग विपिन पाटीदार ने जानकारी दी कि मुख्य बांध का जलस्तर नियंत्रित रखने के लिए जलद्वार (गेट) किसी भी समय खोले जा सकते हैं।
माही नदी के निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोग सतर्क रहें।
नदी किनारे किसी भी प्रकार की गतिविधि (चराई, मछली पकड़ना, कपड़े धोना, खेलकूद) न करें।
बच्चों और पशुओं को नदी किनारे न जाने दें।
तटीय क्षेत्रों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
प्रशासन और जल संसाधन विभाग के निर्देशों का पालन करें।
क्यों ज़रूरी है यह सतर्कता?
जलद्वार खुलने पर पानी का बहाव अचानक तेज़ हो सकता है।
खतरे के समय जनहानि और दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है।
स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर समय पर सूचना दी जाएगी।