क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता :- कैबिनेट मंत्री भूरिया……….कैबिनेट मंत्री के प्रयासों से पेटलावद विधानसभा के कमलखेड़ा को मिली विद्युत ग्रिड की सौगात………….12 ग्रामों के लगभग 600 कृषकों को जिसका लाभ मिलेगा।

झकनावद@नारायण राठौड़
पेटलावद विधानसभा की विधायिका एवं मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया के अथक प्रयासों से पेटलावद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कमलखेड़ा में 3.50 करोड़ की लागत से विद्युत ग्रिड (नवीन 5 एमबीए 33/11 केवी उपकेन्द्र का निर्माण मय 33 KV 2.0 किमी लाइन एच बीम एवं 15 किमी 33 KV लाइन पीसीसी और 1 किमी 11 KV लाइन एच बीम पर 12 किमी 11 केवी लाइन पीसीसी) के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है।कैबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया ने बताया कि ग्राम कमलखेड़ा नवीन ग्रिड बनने से 12 ग्रामों के लगभग 600 कृषकों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे रबी के सीजन में सिंचाई के दौरान वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं को प्रॉपर वोल्टेज मिलेगा।आपको बता दें कि नवीन विद्युत ग्रिड बनने से कमलखेड़ा, पिपलीपाड़ा, भेरूपाड़ा, चैनपुरा, चारणकोपडा, उण्डवा, धौलीखली, जुवानपुरा, कालीकराई, सुखनेडा, अम्बापाड़ा और आमलीरेला को फायदा होगा। उक्त ग्रिड के निर्माण के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है जल्द ही निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।
कमलखेड़ा नवीन ग्रिड बनने से झकनावद व बोलासा क्षेत्र के किसानों को भी मिलेगा इसका लाभ
इसी के साथ कमलखेड़ा ग्रीड की स्वीकृती होने से झकनावदा व बोलासा के किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा झकनावदा व बोलासा के किसानों को सिंचाई के समय मे वोल्टेज की बड़ी समस्या रहती थी अब कमलखेड़ा ग्रीड बनने से बोलासा एवं झकनावदा क्षेत्र के किसानों की भी वोल्टेज की समस्या का समाधान होगा।
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधिगण
मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार लगातार किसानो के हित में लगातार विकास कार्य कर रही हैं निश्चित रूप से कमलखेडा ग्रीड कि मांग काफी समय से की जा रही थी ग्रिड बनने से किसानों को फायदा होगा और आगे भी निरंतर विकास कार्य क्षेत्र में जारी रहेंगे।
सुश्री निर्मला भूरिया कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन
हमारे क्षेत्र की विधायिका एवं कैबिनेट मंत्री दीदी सुश्री निर्मला भूरिया क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील है एवं क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है उन्हीं के प्रयास से आज कमलखेड़ा में नवीन ग्रीड की स्वीकृति मिली है जिससे क्षेत्र के किसानों को फायदा मिलेगा व किसानों की वोल्टेज की समस्या भी खत्म होगी।
जितेन्द्र राठौड मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी झकनावदा