करवड़
करवड़ बामनिया रोड पर क्रेटा ने दो बाइक को टक्कर मारी, तीन घायल..!

#Jhabuahulchul
करवड़@सूरज गामड़
करवड़ बस स्टैंड के समीप पावर ग्रिड के पास मंगलवार को तेज रफ्तार क्रेटा कार क्रमांक (MP 44 ZF 0792) ने दो बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें तीन लोगों घायल हो गए।

हादसे में दो लोगों को पेटलावद अस्पताल और एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में रतलाम रेफर किया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर न होने के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं को रोका जा सके।




