खवासा
कनक पाटीदार पहुंची अपने घर,,,अब कनक पाटीदार के बयान पर टिकी सबकी नज़रें..!

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
परिजनों से अभी जानकारी मिली है कि कनक पाटीदार अपने माता-पिता के घर पहुंची है। अब परिजन उसको लेकर पेटलावद थाने पर पहुंचेंगे।
अब बड़ा सवाल इसमें यह आता है। 12 दिनों से गुमशुदा कनक पाटीदार जो 2 जुलाई को कई आरोपों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर अपने ससुराल में किसी को सूचना दिए बगैर कहीं चली गई थी। अब वह पेटलावद थाने पर पुलिस की पूछताछ में क्या बयान देती है…?



