झाबुआ

कल्याणपुरा में चोरी और आगजनी की वारदात का पर्दाफाश,,,दो आरोपी गिरफ्तार..!

#Jhabuahulchul 

झाबुआ@हरीश यादव 

कल्याणपुरा थाना क्षेत्र में किराना व्यापारी की दुकान में हुई चोरी और आगजनी की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

घटना 24 और 25 अक्टूबर 2025 की दरमियानी रात की है। अज्ञात चोरों ने कस्बे के पुराने बस स्टैंड स्थित एक किराना दुकान में घुसकर ₹5,000 नकद चोरी किए और दुकान के साथ व्यापारी की ईको गाड़ी में आग लगा दी थी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री शिव दयाल सिंह ने स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर विशेष टीमों का गठन किया गया। टीमों ने लगातार सर्चिंग अभियान चलाया, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी ईश्वर पिता मोहन परमार (19 वर्ष, निवासी अथमना फलिया, कल्याणपुरा) और कैलाश पिता मन्नु गरवाल (35 वर्ष, निवासी संदला) को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी ईश्वर ने स्वीकार किया कि दुकान मालिक द्वारा उसके भाई का बार-बार अपमान किए जाने और जरूरत के समय गाड़ी उधार देने से मना करने पर उसने बदला लेने की नीयत से साथी कैलाश के साथ मिलकर यह घटना अंजाम दी। कैलाश को पैसों की आवश्यकता थी, इसलिए दोनों ने पहले हाण्डा शोरूम में चोरी का प्रयास किया, बाद में किराना दुकान से नगदी चुराकर दुकान और वाहन को आग लगा दी।

इस कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी (पेटलावद) सुश्री अनुरक्ति साबनानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नेहा बिरला और उनकी टीम उपनिरीक्षक शिवकुमार सिंह कुशवाह, सहायक उपनिरीक्षक उमेश मकवाना, जगदीश नायक, आरक्षक राजेन्द्र, रवि, थाना रायपुरिया की टीम, तथा एसआईटी टीम झाबुआ के निरीक्षक दिनेश शर्मा, उपनिरीक्षक बृजेन्द्र छाबरिया, एडमिरल तोमर, प्रआर. रतन (62) और आर. गमतु (30) का सराहनीय योगदान रहा।

घटना के सफल खुलासे पर पुलिस अधीक्षक श्री शिव दयाल सिंह ने समूची टीम को नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!