झाबुआ

कलेक्टर की गाड़ी को रौंदने वाले डंपर से खुला रेत माफिया का कच्चा चिट्ठा,,,कलेक्टर की गाड़ी से टकरा कर फंसा रेत माफिया, कब्जा मुक्त, धारा 170 में केस दर्ज,,,प्रशासन की बड़ी कार्रवाई शुरू, अवैध कब्जा भी उजाड़ा गया..!

#Jhabuahulchul 

झाबुआ@जितेंद्र बैरागी ✍🏻

सोमवार सुबह करीब 10 बजे, झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को उनके सरकारी बंगले के बाहर एक तेज रफ्तार डंपर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। यह घटना इलाके में हड़कंप मचा देने वाली रही, लेकिन गनीमत रही कि कलेक्टर, उनके ड्राइवर, और गार्ड को कोई गंभीर चोट नहीं आई। जानकारी के अनुसार. यह घटना उस समय हुई जब कलेक्टर दफ्तर के लिए अपनी कार से रवाना हो रही थीं

क्या है पूरा मामला

हादसा इतना जोरदार था कि कलेक्टर की गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई और कार के अगले हिस्से को गंभीर नुकसान पहुंचा। डंपर की टक्कर के बाद कार का सामना काफी क्षति से हुआ, लेकिन कलेक्टर नेहा मीना और उनके स्टाफ के लिए राहत की बात यह रही कि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

डंपर चालक को हिरासत में…

हादसे के बाद क्षेत्रीय जिला प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जनसंपर्क कार्यालय ने एक अधिकारिक बयान में पुष्टि की कि कलेक्टर पूरी तरह सुरक्षित हैं। पुलिस ने डंपर चालक को मौके से हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। यह जानकारी दी गई है कि कलेक्टर के साथ इस हादसे में कोई भी गंभीर चोट नहीं आई है और मामले की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

डंपर चालक पर कार्रवाई…..

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि तेज रफ्तार डंपर कलेक्टर की कार से टकराया, जिससे आसपास के लोग सकते में आ गए। प्रशासन की ओर से बयान जारी किया गया कि डंपर चालक के खिलाफ कानूनी ाई की तैयारी की जा रही और प्रशासन के लिए एक जांच का विषय बन गया है, जो यह सुनिश्चित करेगा कि आगे ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

प्रशासन बड़ी कार्रवाई की तैयारी में…

कलेक्टर झाबुआ की गाड़ी को टक्कर मारने के मामले में भोपाल से लेकर दिल्ली तक सोमवार को पुरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। जिसको देखते हुए, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन हरकत में आया और एक संयुक्त टीम गठित की जिसमें कलेक्टर, एसडीएम झाबुआ के परिपालन में राजस्व की तरफ से राणापुर तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल को जांच का जिम्मा सौंपा गया, जिसमें तहसीलदार की प्रारंभिक जांच में अवैध रेत कारोबारी शांतिलाल बसेर निवासी राणापुर के नाम चार डंपर छः बसों पर कार्रवाई की जा रही है।

आदिवासी की भूमि गैर आदिवासी के नाम धारा 170 मे भी होगी कार्रवाई….

तहसीलदार की प्रारंभिक जांच में यह भी बात सामने आई है कि जिस स्थान पर सेट बनाकर चार डंपर छः बस खड़ी मिली वह सर्वे नंबर ग्राम पंचयत पाडलवा गांव हल्का नंबर 36 स्थित है और उक्त भुमि किसी आदिवासी बसु पिता बारीया भील के नाम से सर्वे नंबर 536/1 रकबा-26 हेक्टेयर की भूमि पर अवैध कब्जा स्थापित कर लिया गया था। जिसमें शांतिलाल बसेर का अवैध कब्जा मुक्त कर धारा 170 में कार्रवाई करते हुए आदिवासी को कब्जा दिलाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!