खवासा में एएसआई और महिला आरक्षक की मांग — विधायक प्रतिनिधि ने एसपी को सौंपा पत्र हरदा प्रकरण गरमाया विधायक भूरिया ने सीएम से मांगी निष्पक्ष जांच।ये
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
बढ़ती आबादी के साथ क्षेत्र का दायरा भी बढ़ता जा रहा है,ऐसे में पुलिस बल का कम होना कही ना कही आपराधिक गतिविधियों का बढ़ना क्षेत्र में एक मात्र कारण हो सकता है,उसी को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया ने उक्त समस्या को देखते हुए विधायक प्रतिनिधि कमलेश पटेल द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक झाबुआ को मांग पत्र दिया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक भूरिया ने पुलिस अधीक्षक से मांग करी के खवासा क्षेत्र में आबादी के हिसाब से एक एएसआई होना चाहिए क्योंकि क्षेत्र के बड़े होने से कार्यवाही में विलंब होता है साथ ही एक महिला आरक्षक की भी मांग करी ताकि कोई महिला संबंधित मामला हो तो महिला आरक्षक उक्त मामले को अच्छे से कर सके है,वही दूसरा मांग पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखा,क्षेत्रीय विधायक भूरिया ने कहा कि हरदा में जो कार्यवाही हुई है वो अत्यंत पीड़ा दायक है,जिस प्रकार से समाज के लोगो पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया है यह न केवल मानवाधिकारो का घोर उल्लंघन है अपितु लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी आघात है,वही विधायक भूरिया ने ये भी मांग करी की करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर पर जानलेवा हमला,छात्रावास के मासूम बच्ची के साथ किया गया अमानवीय व्यवहार और निर्दोष नागरिकों पर पुलिसिया हिंसा अत्यंत निंदनीय है,क्षेत्रीय विधायक भूरिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से हरदा प्रकरण में निष्पक्ष जांच कराने मांग रखी है।