खवासा ब्लॉक में सफल रहा “चलो पंचायत” अभियान, जनसमस्याओं के समाधान का लिया संकल्प…!

#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
थांदला विधानसभा के खवासा ब्लॉक में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला युवक कांग्रेस झाबुआ द्वारा “चलो पंचायत” अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आमजन की समस्याओं को सुनना और उनके समाधान के लिए संघर्ष का संकल्प लेना रहा।

कार्यक्रम में थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष नटवर डोडियार, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदू भाई, जिला युवक कांग्रेस प्रवक्ता लोकेंद्र बिलवाल, विधायक प्रतिनिधि एवं जिला युवक कांग्रेस महासचिव गजेंद्र (गुड्डू) मुनिया, थांदला विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय कामलिया, खवासा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गणेश मुनिया सहित राजु डांगी, महेश अमलियार, पुनीत भानपुरिया सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि “चलो पंचायत” अभियान के माध्यम से गांव-गांव जाकर जनता की आवाज को मजबूती से उठाया जाएगा। ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता के साथ शासन-प्रशासन तक पहुंचाकर उनके निराकरण के लिए निरंतर संघर्ष किया जाएगा।
कार्यक्रम में आमजन ने भी खुलकर अपनी समस्याएं रखीं, जिनके समाधान हेतु जनप्रतिनिधियों और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरसंभव प्रयास का भरोसा दिलाया।




