खवासा
खवासा में मुस्लिम समुदाय ने किया वृक्षारोपण, दिया भाईचारा और एकता का संदेश…!

#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
खवासा-बामनिया रोड स्थित कब्रिस्तान परिसर में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। समुदाय के बुजुर्गों और युवाओं ने मिलकर पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी ली।

कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के सदर मुस्तकीम वारसी, इसरार उद्दीन काजी, शोयब पठान, जुनेद वारसी, ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि शंकर खराड़ी, पंच प्रदीप सिसोदिया, शैतानमल लोहार, कांतिलाल भटेवरा, अमृतलाल चाडोदिया सहित आदि उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर वृक्षारोपण कर भाईचारे और एकता का परिचय दिया।





