
#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
8 लेन एक्सप्रेसवे पर शनिवार शाम भीषण हादसा हो गया। मामला खवासा चौकी क्षेत्र का है, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, कार क्रमांक GJ06PC6733 रतलाम से टीमरवानी की ओर जा रही थी। तलवाड़ा माही नदी के पास चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जाकर पलट गई। कार के परखच्चे उड़ गए।
कार में चार लोग सवार थे। दुर्घटना में महिला आकांक्षा सहित एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए तत्काल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज रतलाम भेजा गया है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।