खवासा पुलिस चौकी में शांति समिति की बैठक,,,पर्वों पर बने विशेष दिशा-निर्देश,,,गणेश विसर्जन एक ही स्थल पर,,,इस दिन शराब पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध..!

#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
खवासा पुलिस चौकी परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी गणेश उत्सव, नवरात्रि महोत्सव और तेजा दशमी पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से मनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में यह तय किया गया कि अनंत चतुर्दशी पर क्षेत्र की सभी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन एक ही निर्धारित स्थल पर किया जाएगा। साथ ही गणेश उत्सव के दौरान झांकियों एवं आयोजनों के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य रहेगा।
तेजा दशमी पर्व पर विशेष व्यवस्था…!
तेजा दशमी के दिन शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पूरे क्षेत्र में पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की हुड़दंगबाजी या अव्यवस्था फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई।
यातायात व्यवस्था में बदलाव…!
तेजा दशमी पर मुख्य मार्ग से बाहरी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बामनिया से बजाना मार्ग वाले वाहनों को स्टेडियम मार्ग से तथा थांदला की ओर जाने वाले वाहनों को पुलिस चौकी के पीछे से डायवर्ट किया जाएगा।
महिला सुरक्षा का मुद्दा उठा…!
बैठक में स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्र में महिला संबंधित मामलों को देखते हुए महिला आरक्षक की नियुक्ति की भी मांग की।
बैठक की अध्यक्षता चौकी प्रभारी एडमिरल तोमर ने की। इस दौरान गांव के सरपंच, उप सरपंच, वरिष्ठजन, पत्रकार सहित पुलिस अमला और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।