खवासा
खवासा में डंपर ने मोटरसाइकिल चालक को मारी टक्कर, चालक की हालत गंभीर…!

#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
खवासा रोग्या मंदिर के पास अभी कुछ देर पहले एक डंपर चालक ने खवासा निवासी चेतन पाटीदार को मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिससे चेतन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने डंपर को पकड़कर चौकी पर खड़ा कर लिया है
पुलिस के अनुसार, घटना की जांच जारी है और घायल चालक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।