
#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
खवासा पुलिस ने बीती रात अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब से भरी पिकअप वाहन को जब्त किया है। यह कार्रवाई 8 लेन एक्सप्रेसवे पर गश्त के दौरान की गई, जिसमें एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन में बड़ी मात्रा में अवैध शराब पाई गई, जिसे तत्काल खवासा चौकी लाया गया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पकड़ी गई पिकअप वाहन (क्रमांक GJ20X6631) से कुल 1848 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹4,28,752 आंकी गई है। वहीं, पिकअप वाहन की कीमत ₹10,00,000 बताई जा रही है। इस प्रकार, कुल जप्त माल (मश्रुका) की कीमत ₹14,28,752 रुपये है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।




