
#Jhabuahulchul
थांदला@उमेश पाटीदार
झाबुआ जिले के काकनवानी थाना अंतर्गत गांव परवलिया की एक नाबालिग लड़की गायत्री पिता नाहटिया मकवाना उम्र 13 वर्ष पिछले 7 दिनों से लापता है। लड़की 12 जून को सुबह 7 बजे घर से निकली थी। तब से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि बाजार में लड़की के पिता की सब्जी की दुकान है गायत्री सब्जी लेकर दूसरे घर दादा दादी को सब्जी देने गई थी लेकिन वापस घर नहीं लौटी। लड़की के बड़े पापा ने बताया कि हमारे द्वारा दूर दराज तक भी तलाश की गई लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया।
थाना काकनवानी में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिर भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। चिंतित परिजन रोजाना थाने का चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें अपनी बेटी की सलामती की चिंता सता रही है। 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस न तो लड़की का पता लगा पाई है और न ही उसकी लोकेशन मिल पाई है।