मेघनगर

केमिकल प्लांट को लेकर निर्णायक लड़ाई के मूड में कांग्रेस,,विधायक कार्यालय मेघनगर में हुई बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश रांका हुए उपस्थित,,विधानसभा में भी किया था प्रश्न..!

#Jhabuahulchul 

मेघनगर@मुकेश सोलंकी 

मेघनगर में स्थित केमिकल उद्योगों से होने वाले प्रदूषण को लेकर लंबे समय से क्षेत्रीय नागरिकों की लड़ाई निरंतर चली आ रही है लेकिन शासन, प्रशासन और कारखाना मालिकों के उदासीन एवं लापरवाही पूर्ण रवैयै के चलते क्षेत्र के न केवल नागरिक, बल्कि मुक पशु – पक्षी एवं खेतों में उग रही फसलें भी इसके गंभीर परिणाम भुगत रहे है। जहर उगल रहे इन कारखानों को लेकर अब कांग्रेस ने कमर कसी ली है । क्षेत्र के विधायक वीर सिंग भूरिया के कार्यालय पर हुई बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश रांका उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित नागरिकों से विधायक वीर सिंग भूरिया ने केमिकल उद्योगों को लेकर एकमत होकर साथ में आने की अपील की, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने मेघनगर को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने का प्रथम प्रयास किया था लेकिन भाजपा की सरकार ने गुजरात में बंद हुए केमिकल उद्योगों को मेघनगर में लाकर स्थापित करवा दिया जबकि इन उद्योगों से निकलने वाले भयंकर प्रदूषित जल और गैस के चलते गुजरात के नागरिकों द्वारा इन कारखानों का विरोध कर बंद करवाया गया था। जिला अध्यक्ष ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इन केमिकल उद्योग में अधिकांश उद्योग भाजपा नेताओं के ही हैं ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया इन उद्योगों को लेकर आक्रामक रूप में नजर आए और क्षेत्र वासियों से कहा की अब अगर नहीं जागे तो भविष्य बर्बाद हो जाएगा, उन्होंने कहा कि उद्योगों से इतने खतरनाक रूप से जल प्रदूषण किया जा रहा है कि भूगर्भ में स्थित जल भी अब लाल हो चुका है , लोगों के बोरिंग लाल पानी उगलने लगे हैं जबकि इन उद्योगों से निकलने वाली जहरीली गैस आसपास के खेतों की फसल भी जला रही है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें एक निर्णायक लड़ाई उद्योगों के विरोध में लड़नी होगी। आने वाले दिनों में कांग्रेस अपने पार्टी के बड़े नेताओं के साथ में मेघनगर में एक वृहद आंदोलन करने की तैयारी कर चुकी है और अब यह आंदोलन तभी समाप्त होगा जब इन फैक्ट्रीयों पर ताले लगेंगे।

बैठक में जनपद अध्यक्ष श्रीमती ललिता मुकेश मुणिया, स्थानीय कांग्रेस पार्षद , कांग्रेस पार्टी के सरपंच एवं यमन शेख सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!