पेटलावद
कारगिल विजय दिवस पर “मेरा युवा भारत झाबुआ” की देशभक्ति रैली और पौधारोपण से गूंजा पेटलावद नगर 250 से अधिक युवाओं ने भाग लिया,,,बारिश के बीच निकाली गई रैली,,,शहीदों को दी श्रद्धांजलि…!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। भारत के वीरों की अदम्य साहस और बलिदान की याद में “मेरा युवा भारत झाबुआ” के तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत जिला युवा अधिकारी प्रीति पंघाल के निर्देशानुसार स्वयंसेवक पंकज मालवी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पेटलावद नगर में एक विशाल देशभक्ति रैली निकाली गई, जिसमें 250 से अधिक छात्र-छात्राओं और युवाओं ने भाग लिया। बारिश के बावजूद देशप्रेम से ओतप्रोत युवा हाथों में तिरंगे और कारगिल विजय दिवस के बैनर लेकर पूरे नगर में नारे लगाते हुए चले। यह रैली देशभक्ति की अनूठी मिसाल बनी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी मुकेश सिसोदिया ने कहा कि “कारगिल विजय दिवस न केवल भारत की सैन्य शक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह हमें हर वर्ष हमारे शहीदों के बलिदान को याद करने और देशभक्ति की प्रेरणा लेने का दिन भी है।” उन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध का उल्लेख करते हुए बताया कि भारतीय सेना के 527 जवान शहीद हुए थे और 1300 से अधिक वीर घायल हुए थे। उनका बलिदान हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।
इस अवसर पर ऋषिराज चंद्रावत , संदीप राठौर , इंद्र प्रताप सिंह राठौर एवं श्रीमती पूजा ताड़ ने भी विजय दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए एवं उपस्थित छात्राओं को बताया कि किस तरह भारत ने पाकिस्तान की सेना को धूल चटा दी एवं तीन माह के इस युद्ध में भारत के सैनिकों ने अपनी जान की आहुति देकर कारगिल युद्ध आज के दिन विजय किया था और आज का दिन हम उन शहादत वीर सैनिकों को याद करते हुए विजय दिवस के रूप में मनाते हैं ।
इस अवसर पर वन महोत्सव अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया। अतिथि एवं स्टाफ अध्यापक ने कन्या शाला में पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान का संदेश दिया।
रैली और कार्यक्रम में विशेष रूप से उप निरीक्षक महेश भामदरे, प्र.आर. पवन चौहान, प्राचार्य श्री पुरालाल चौहान, ब्लॉक युवा समन्वयक श्री हेमराज गणावा, खेल शिक्षक श्री वाय.डी. पुरोहित, विद्यालय स्टाफ, बंसल न्यूज के जिला संवाददाता मुकेश सिसोदिया, तथा अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
स्वयंसेवक पंकज मालवी ने कहा कि “मेरा युवा भारत” संगठन युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का माध्यम है। कारगिल विजय दिवस जैसे आयोजन हमें राष्ट्र के लिए कुछ करने की प्रेरणा देते हैं।
कार्यक्रम का समापन शहीदों को नमन और भारत माता की जयघोष के साथ हुआ। यह आयोजन युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव बन गया जो उन्हें देश सेवा के मार्ग पर अग्रसर करेगा।