जयस खवासा ने नई कार्यकारिणी का किया गठन,,,बद्री डिंडोर बने अध्यक्ष…!

#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
मंगलवार को खवासा मंडी प्रांगण में जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संगठन को और अधिक मजबूत करने और स्थानीय ज्वलंत मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने पर जोर दिया। इसी उद्देश्य के साथ, सर्वसम्मति से जयस खवासा क्षेत्र की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर एक नई कार्यकारिणी का गठन करने का निर्णय लिया गया।
नई टीम में बद्री डिंडोर को अध्यक्ष चुना गया है, जबकि सुभाष सिंगाड को सचिव का पदभार सौंपा गया है। इसके अलावा, कलसिंह भूरिया को संरक्षक और मुकेश गेहलोत को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। संगठन ने आसपास की पंचायतों को छह सेक्टरों में विभाजित कर छह उपाध्यक्षों की नियुक्ति भी की है, ताकि जमीनी स्तर पर काम को मजबूती दी जा सके।
ये हैं नए पदाधिकारी:
अध्यक्ष: बद्री डिंडोर
सचिव: सुभाष सिंगाड
संरक्षक: कलसिंह भूरिया
कोषाध्यक्ष: मुकेश गेहलोत
मीडिया प्रभारी: मुकेश डामर
सेक्टरवार उपाध्यक्ष:
धुमडिया: मुकेश डामोर
नारेला: शेतान सिंगाड
तलवाड़ा: योगेश कटारा
परवाड़ा: हाल्लू गामड़
पाटडी: मुकुंदर भाबर
उपाध्यक्ष मादलदा प्रकाश भूरिया