जितेंद्र गहलोत को जिला विकास सलाहकार समिति के सदस्य मनोनित होने पर सारंगी भाजपा मंडल ने किया स्वागत…!

#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
मध्य प्रदेश शासन योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के आदेश अनुसार जनजाति कैबिनेट मंत्री एवं झाबुआ जिला प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह, कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया के अनुशंसा पर जितेंद्र गहलोत को जिला विकास सलाहकार समिति सदस्य मनोनीत किया गया है आदेश प्राप्त होते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर गहलोत को बधाई देने वालों का लगा ताता उनकी इस नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी यह नियुक्ति झाबुआ जिले के विकास कार्यों को लेकर एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाहने में अहम भूमिका रहेगी। सारंगी भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू लाल गामड़ , वरिष्ठ जनो एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जितेंद्र गहलोत का सारंगी में भव्य स्वागत किया। पेटलावद से अजय जैन, सोनू विश्वकर्मा, प्रियांश कटारिया, प्रदीप काग, संजय पी लोढ़ा सारंगी से सरपंच फूनदी बाई मेडा, सरपंचसंघ अध्यक्ष दिनेश गणावा ,अंतिम बसेर ,हेमेंद्र सिंह राठौर , हर्षवर्धन सिंह राठौर, प्रेमदास बैरागी, शैलेंद्र मेडतवाल,जयराज भट्ट, सुरेश परिहार एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया
संवाददाता से चर्चा करते हुई जितेंद्र गहलोत ने बताया पार्टी द्वारा मुझ पर जो विश्वास किया है मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा सभी वरिष्ठ जनों का एवं कार्यकर्ताओं का दिल से आभार।





