झकनावदा
झकनावदा चौकी प्रभारी का अनोखा अंदाज,,,हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों का माला पहना कर किया स्वागत…!

#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
नगर में आज स्थानीय बस स्टैंड झकनावदा पर चौकी प्रभारी विनोद कुमार सोलंकी और पुलिस स्टाफ द्वारा दोपहिया वाहन चालको को पुष्पमाला पहना कर स्वागत, अभिनंदन किया गया और हिदायत दी गई भविष्य में भी हेलमेट पहन कर ही सफर तय करे ये जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी है ,ये जीवन की सुरक्षा के लिए आवश्यक साधन है। जिससे कि आप भी सुरक्षित और सामने वाला भी सुरक्षित। सोलंकी द्वारा बस स्टैंड पर सड़क यातायात नियमों के बारे जानकारी दी गई ओर बिना हेलमेट सफर करने वाले दोपहिया वाहन चालकों को रोक रोक कर समझाइश दे कर हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाए। भविष्य में कोई दुर्घटना न हो इसके लिए चालकों को हेलमेट पहन कर ही सफर तय करना चाहिए। यह स्वयं के लिए सही रहेगा। जिससे कि सड़क दुर्घटना में भी कमी आएगी ।





