खवासा
झाबुआ हलचल की खबर का असर,,,तुरंत कार्रवाई,,,शौचालय साफ व संकेत बोर्ड लगाया…!

#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
झाबुआ हलचल द्वारा महिलाओं के लिए शौचालय सुविधा की समस्या पर प्रकाशित खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। रिपोर्ट के बाद ग्राम पंचायत खवासा ने तत्काल करवाई करते हुए स्कूल परिसर स्थित शौचालय की साफ-सफाई करवाई और वहाँ संकेत बोर्ड भी लगा दिया है।

नगर में दिनभर बसों का आवागमन रहता है, जिसके दौरान महिला यात्रियों और स्थानीय महिलाओं को शौच के लिए भटकना पड़ता था। शौचालय अंदर होने और जानकारी न होने के कारण समस्या और बढ़ जाती थी।
झाबुआ हलचल की खबर सामने आने के तुरंत बाद पंचायत ने तत्काल करवाई कर व्यवस्था सुधारने की दिशा में कदम उठाए। स्थानीय नागरिकों ने इस त्वरित कार्रवाई का स्वागत करते हुए झाबुआ हलचल का आभार व्यक्त किया है।




