बामनिया
झाबुआ हलचल की खबर का बड़ा असर,,,,भूरी घाटी स्कूल में बच्चों को मिली थालियाँ,,,खीर–पूड़ी का वितरण शुरू..!

Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
भूरी घाटी की रावत फलीये स्कूल में व्यवस्थाओं की अनदेखी पर झाबुआ हल-चल द्वारा उठाई गई खबर का त्वरित असर देखने को मिला। खबर वायरल होते ही विभाग हरकत में आया और तुरंत स्कूल में थालियों का वितरण किया गया। वहीं बच्चों के लिए खीर–पूड़ी का विशेष भोजन भी परोसा गया।
उक्त खबर को झाबुआ हलचल न्यूज़ द्वारा 19 अक्टूबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।
स्थानीय लोगों ने झाबुआ हल-चल टीम की सराहना करते हुए कहा कि अगर मीडिया आवाज उठाए तो सिस्टम जरूर जागता है।



